आज शेयर मार्केट में दिखी गिरावट, सेंसेक्स तेजी से फिसला
Sandesh Wahak Digital Desk: आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल है, जहाँ सेंसेक्स 346 अंकों की गिरावट के साथ 62,622 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट रही, यह 18,534 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली है।
वहीं मंगलवार को एक बार विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली, जहाँ मंगलवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2085 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 438 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।
इसके पहले कल 30 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त के साथ 62,969 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 35 अंकों की तेजी रही। ये 18,633 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।
Also Read: एयर इंडिया की फ्लाइट्स होंगी लग्जरी, फ्री वाई-फाई जैसी कई सुविधाएं होंगी शामिल