आज दिखी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 55 अंक चढ़कर 66,048 पर पहुंचा
Sandesh Wahak Digital Desk : शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है, वहीं सेंसेक्स 55 अंक चढ़कर 66,048 के स्तर पर खुला। इसके साथ ही निफ्टी में 30 अंक की तेजी देखने को मिली, यह 19,627 के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 82.80 रुपए पर खुला, वहीं सोमवार को यह 82.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग शुरू होगी, वहीं यह मीटिंग 10 अगस्त तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में RBI रेपो रेट यानी इंटरेस्ट रेट में बदलाव की उम्मीद कम ही है, वहीं अभी रेपो रेट 6.50% पर बना हुई है। इसके साथ ही आज पहली तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस किए जाएंगे, जिसमें कोल इंडिया, हिंडाल्को, ऑइल इंडिया, बिरला कोर्प और अडाणी पोर्ट्स सहित कई कंपनियां शामिल हैं।
इसके पहले कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जहाँ सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर 65,953 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 80 अंक की तेजी देखने को मिली, यह 19,597 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी।
Also Read: तेजी से बढ़ी वेजेटेरियन थाली की कीमत, इन सब्जियों ने डाला खास असर