आज शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 65,433 पर हुआ बंद
Sandesh Wahak Digital Desk: आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 213 अंक की तेजी के साथ 65,433 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में 47 अंको की मामूली तेजी देखने को मिली, वहीं यह 19,444 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है, वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में लिस्टिंग के तीसरे दिन भी ओअर सर्किट लग गया है। दूसरी ओर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5% के लोअर सर्किट के साथ 227.25 पर आ गया है, इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 4.99% की गिरावट के साथ 224.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन देने वाली कंपनी TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस’ के शेयर 5% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हो गए हैं, जहाँ NSE पर कंपनी का शेयर 207.05 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 5.1% अधिक है।
इसके साथ ही स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पहले दिन 6.71 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं रिटेल कैटेगरी में यह 6.71 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) 14.11 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) 1.17 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Also Read: आज शेयर बाजार में हुआ फ्लैट कारोबार, इन शेयरों में दिखी तेजी