आज गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, शिवपुराण का नया संस्करण करेंगे

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में गोरखपुर पहुंच रहे हैं, जहाँ वह गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे। वहीं गीता प्रेस के 100 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब कोई पीएम गीता प्रेस पहुंच रहा है। बता दें गीता प्रेस को हाल ही में गांधी शांति पुरस्कार मिला है, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।

बता दें पीएम आज शिव महापुराण के नए संस्करण को भी लांच करेंगे। दूसरी ओर पीएम के दौरे से पहले गोरखपुर में पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और कांग्रेस नेता तौकीर आलम को हाउस अरेस्ट कर लिया है, वहीं पीएम बनने के बाद मोदी का गोरखपुर का यह चौथा दौरा है।

वह 19 महीने पहले एम्स के इनॉगरेशन के लिए यहां आए थे। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव के नजरिए से पीएम का 1 घंटे 40 मिनट का यह दौरा अहम माना जा रहा है। वहीं घर-घर में अपनी जगह बना चुकी गीता प्रेस के जरिए पीएम सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश दे सकते हैं। सिर्फ यही नहीं उनका यह दौरा पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर भी असर डाल सकता है।

Also Read: CM शिवराज ने धोए पेशाब कांड पीड़ित के पैर, स्वामी प्रसाद बोले- ये चुनाव का डर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.