आज राष्ट्र को IECC परिसर समर्पित करेंगे पीएम मोदी, जानिए इसकी खासियत
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजधानी स्थित प्रगति मैदान में अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इससे पहले उन्होंने आज सुबह परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की।
अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में अन्तरराष्ट्रीय बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर आधारित है।
इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। लगभग 123 एकड़ के भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बडे बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा।
आयोजनों के लिए उपलब्ध स्थान के मामले में यह परिसर विश्व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों में से एक है। इसमें सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथियेटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
इस सम्मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्र स्थल के रूप में विकसित किया गया है। इस परिसर में बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है। इसके शानदार एम्फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
Also Read : मणिपुर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, कांग्रेस कर रही हंगामा