मोहन भागवत के लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन, 2024 की तैयारी को लेकर बीजेपी नेताओं से हो सकती है मुलाकात

Sandesh Wahak Digital Desk: अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी बिसात बिछने लगी है। सत्ता पक्ष एनडीए हो या नवगठित इंडिया अलायंस आगामी चुनाव के लिए अपना एजेंडा सेट करने में जुटे हुए हैं।

इन सबके बीच देश में सबसे सांसदों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दौरा चल रहा है। भागवत शुक्रवार को चार दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे। शनिवार यानी आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।

इससे पहले कल यानी शुक्रवार देर शाम को भागवत सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। दोनों के बीच गोपनीय बातचीत हुई। दरअसल, संघ प्रमुख के लखनऊ प्रवास को आगामी लोकसभा चुनाव और जनवरी में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मोहन भागवत अपने लखनऊ प्रवास के दौरान संघ और बीजेपी के नेताओं से फीडबैक लेंगे।

अवध प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक

अपने लखनऊ प्रवास के पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया ने संघ के अवध प्रांत के कार्यकारिणी में शिरकत की। निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यकारिणी में अवध प्रांत के सात संभागों और संघ दृष्टि से 26 जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में मोहन भागवत ने अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार और हिंदुत्व के मुद्दों पर मंथन किया। इसके अलावा उन्होंन अवध प्रांत के प्रचारकों और पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.