हमास के खिलाफ इजरायल के युद्धविराम का आज दूसरा दिन, अब तक 24 बंधक हुए रिहा
Israel Hamas War : इजरायल ने फिलहाल आतंकी संगठन हमास के खिलाफ 4 दिन का युद्धविराम कर रखा है। इस युद्धविराम के दौरान हमास जहां 50 बंधकों को रिहा करेगा। वहीं, इजरायल अपने यहां जेलों में कैद 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को छोड़ेगा। हमास ने शुक्रवार से शुरू हुए युद्धविराम के बाद दो दर्जन बंधकों को रिहा किया है।
हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है, उनमें इजरायल के 13, थाईलैंड के 10 और फिलीपींस का एक नागरिक है। इजरायल ने भी 39 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है। इजरायल की जेलों में 8300 फिलिस्तीनी नागरिक कैद हैं। माना जा रहा है कि आज भी हमास बाकी 26 बंधकों को रिहा कर देगा और इजरायल भी 111 कैदियों को रिहा कर देगा।
इसके साथ ही इजरायल ने मिस्र के रास्ते गाजा के दक्षिणी इलाके में 1.3 लाख लीटर डीजल और 4 टैंकर पेट्रोल की सप्लाई किए जाने को मंजूरी दी है। पेट्रोल और डीजल की किल्लत के कारण गाजा में बिजली की सप्लाई में बड़ी बाधा आई है।
Today, Nov. 24, 200 trucks carrying humanitarian aid were transferred to international organizations working in the Gaza Strip via the Rafah Crossing. This was approved by Israel as part of the humanitarian pause and the framework for the release of the hostages. pic.twitter.com/51s9ARnGpM
— COGAT (@cogatonline) November 24, 2023