संसद के शीतकालीन सत्र का 12 वां दिन आज, 78 सांसदों पर गिर सकती है गाज
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां (19 दिसंबर) दिन है, जहां दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। वहीँ लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर आज लगातार पांचवें दिन हंगामा होने के आसार है। इसके साथ ही 78 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है, कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन पर कहा- सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है।
सोमवार (18 दिसंबर) को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं। इनमें 30 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है जबकि तीन कांग्रेस सांसदों की सदस्यता बहाली पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी।
वहीं इन पर स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने का आरोप है। इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया। इनमें से 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया, जबकि 11 सांसदों की सदस्यता पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी।
इसके पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे। इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था। शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।
Also Read : लोकसभा में हंगामे को लेकर 33 सांसद सस्पेंड, कांग्रेस बोली- ‘संसद में बुलडोजर चला रही सरकार’