मालदा में TMC नेता की पीटकर करके की गयी हत्या, चुनावी हिंसा में गयी 6 लोगों की जान
Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं, वहीं इस दौरान जगह-जगह हिंसा हो रही है। वहीं जानकारी के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ता की मालदा कलियाचक में हत्या कर दी गई है, वहीं आरोप है कि पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी। दूसरी ओर इस घटना में दोष कांग्रेस पर लगा है, वहीं पिछले एक हफ्ते में राज्य में छह लोगों की जान चुनावी हिंसा में गई है।
इसके साथ ही मालदा में तृणमूल कांग्रेस की हत्या के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाये जा रहे हैं। बता दें मुस्तफा नाम का शख्स शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे साइकिल से घर लौट रहा था, इसी दौरन उस पर बांस, डंडों, लोहे की छड़ों से हमले किए गए थे।
वहीं मृतक सुजापुर के पूर्व ग्राम प्रधान भी हैं, वहीं इस घटना की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन ने सीधे तौर पर कांग्रेस से शिकायत की है। बता दें कि पंचायत चुनाव में टिकट सिलेक्टिव तरीके से दिए गए, जिसमें कई उपद्रवियों को टिकट नहीं दिया गया, इसके बाद वह तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
Also Read: भारी बारिश के कारण सिक्किम में 2000 से अधिक पर्यटक फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू