Tips To Clean Tanning : गर्मी में तेज धूप से पैरों में हो गई है टैनिंग ? 10 मिनट में हो जाएंगे साफ, बस करें ये काम…

Tips To Clean Tanning : गर्मी के मौसम में तेज धूप से टैनिंग होना तो आम है, लेकिन ठीक तरह से देखभाल न हो तो शरीर का खुला हिस्सा काला होने लगता है, जिससे स्किन दो रंगों में हो जाती है। हालांकि, सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब चप्पल के छाप पैरों पर पड़ जाते हैं। इसे साफ करना इतना आसान नहीं होता।

इसके कई लोग पार्लर में जाकर पेडिक्योर कराते हैं और इसमें बहुत पैसे लगता हैं। लेकिन इसका असर केवल कुछ ही दिन तक रहता है। तो आज हम आपके लिए ऐसी नंबर 1 टिप्स लेकर आए हैं, जो पार्लर के खर्चे को बचाने में आपकी मदद करेगी और आपकी टैनिंग को झट्ट से दूर कर देगी।

टैनिंग दूर करने के लिए घर में रखी केवल इन चीजों का करें इस्तेमाल –

गर्म पानी, इनो पाउडर, एक चम्मच नींबू का जूस, नारियल का तेल, शैंपू, एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच आटा

कैसे बनाएं टैन रिमूविंग पैक | Tanning Removing Pack

सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें इनो पाउडर डालकर मिलाएं। उसके बाद एक चम्मच नींबू का जूस डालें। इसमें नारियल का तेल, शैंपू, एक चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच आटा डालकर अच्छे से मिला लें।

जब अच्छे से पैक बनकर तैयार हो जाए तो उसे टैनिंग वाले जगह पर 5 मिनट तक रगड़ें।

टैनिंग से कैसे बचाएं –

गर्मी के मौसम मौसम त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो जाती है। इस मौसम में लगभग हर लोगों को त्वचा से संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं। घर से जब भी बाहर जाएं तो सनस्क्रीन लगाकर ही निकलें और अपने बैग में इसे जरूर रखें। सनस्क्रीन लोशन को हाथों और पैरों में प्रॉपर लगाते रहें। इसके अलावा हर हफ्ते टैन रिमूविंग पैक का भी अवश्य इस्तेमाल करें। गर्दन, हाथ और पैरों को इससे ही साफ करें। इन टिप्स को फॉलो करने से गर्मियों के मौसम में भी आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहेगी।

Also Read : Skin Care Tips : चेहरे को चमकदार बनाने के लिए लगाएं इस सब्जी का फेस पैक, इन 3 तरह से बनाएं इस पैक को

Get real time updates directly on you device, subscribe now.