Timecity scam : 12 आरोपियों के खिलाफ फिर FIR के आदेश, हो सकती है गैंगस्टर और कुर्की की कार्रवाई
एक अन्य पीड़ित की शिकायत पर गुडंबा थाने में पहले भी दर्ज हो चुका मुकदमा
Timecity scam: टाइमसिटी घोटाले को लेकर पंचम तल के आदेश पर दर्ज हुए एफआईआर के बाद अब टाइमसिटी मालिक एवं अन्य निदेशकों पर एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
06 पीड़ितों की शिकायत पर डीसीपी ने एसएचओ को दिए निर्देश
मंगलवार को छह और पीड़ित डीसीपी उत्तरी सैयद कासिम आब्दी के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने तत्काल एसएचओ गुडंबा को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। उनके आदेश के बाद पीडि़तों में खुशी की लहर है। संदेश वाहक से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि थानों के चक्कर लगा-लगाकर चप्पलें घिस गई, लेकिन अब न्याय मिलने की उम्मीद है।
मुख्य आरोपी एवं अन्यों पर हो सकती है गैंगेस्टर और कुर्की की कार्रवाई
उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला काफी बड़ा होने के कारण आरोपियों पर गैंगेस्टर और कुर्की जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। निवेशकों का कहना है कि किसी का भी फोन नहीं उठ रहा है। अभी 156/3 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होने के लिए छह से अधिक पीडि़तों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
इन पीड़ितों ने की थी शिकायत
- पीड़ित का नाम – राशि
- सुमन देवी – दो लाख 80 हजार
- रामचंद्र सिंह – पांच लाख
- मुन्नीदेवी – एक लाख 28 हजार
- धर्मेंद्र – पांच लाख
- असरफा देवी – एक लाख 28 हजार
- राजेश कुमार वर्मा – पांच लाख 95 हजार
इन आरोपियों के खिलाफ हुई शिकायत
टाइमसिटी के जिन घोटालेबाजों के खिलाफ शिकायत हुई है उनमें टाइमसिटी के चेयरमैन पंकज कुमार पाठक पुत्र सभापति पाठक, निवासी विभवखंड के अलावा संतोष कुमार सिंह डायरेक्टर, सुशील कुमार मिश्रा डायरेक्टर, अवनीश कुमार त्रिपाठी डायरेक्टर, हरिशंकर राम कलेश पांडेय डायरेक्टर, अजीत सिंह यादव डायरेक्टर, बेबी पाठक (एचआर हेड) पत्नी पंकज कुमार पाठक, सूर्यभान सिंह प्रबंधक, रीना शुक्ला जनरल मैनेजर, अशोक सिंह महाप्रबंधक, सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की गई है।
Also Read : TimeCity Scam: FIR वापसी के लिए पीड़ितों पर दबाव बना रहे आरोपी