अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ घोषित, प्रधानमंत्री मोदी समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्‍या में अगले साल जनवरी में ही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्‍ठा की जाएगी, इसके लिए समय का घोषणा कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए साकेत निलयम में रविवार को संघ परिवार की बैठक हुई। इस बैठक में समारोह के अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

रविवार से इसका पहला चरण शुरू हुआ, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इसमें समारोह की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके लिए छोटी-छोटी संचालन समिति बनाई जाएंगी। जिला व खंड स्तर पर 10-10 लोगों की टोली बनाने पर सहमति बनी है। इस टोली में मंदिर आंदोलन के कारसेवकों को भी शामिल किया जाएगा। टोलियां 250 स्थानों पर बैठकें कर समारोह से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील करेंगी।

22 जनवरी से शुरू होगा तीसरा चरण

दूसरा चरण एक जनवरी से शुरू होगा, जिसमें घर-घर संपर्क योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों में पूजित अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व एक पत्रक दिया जाएगा। इसके जरिए लोगों से समारोह के दिन दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी। 22 जनवरी को तीसरे चरण में रखा गया है। उस दिन पूरे देश में उत्सव हो व घर-घर अनुष्ठान हों, ऐसा माहौल बनाया जाएगा।

चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराने की योजना है। यह चरण गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा। यह अभियान प्रांतवार चलाया जाएगा। अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को 31 जनवरी व 01 फरवरी को दर्शन कराने पर योजना है।

Also Read : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी, EC ने यूपी सरकार से मांगी ये जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.