बांदा के व्यापारी से चांदी लूट मामले में तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ, एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ, एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ अजय पाल कठेरिया, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक और मुख्य आरक्षी राम शंकर यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले बांदा (Banda) के एक व्यापारी मनीष सोनी उर्फ सागर से वाहन की जांच के बहाने कथित तौर पर 50 किलो चांदी लूटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। बरामद 50 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये आंकी गयी।
घटना के बाद पीड़ित मनीष सोनी उर्फ सागर ने एक न्यूज़ एजेंसी को फोन पर बताया था कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों तथा दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनके ड्राइवर जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया। एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली और 50 किलो वजन के चांदी के टुकड़ों से भरे बैग निकाल लिया, फिर उन्होंने चालक जगनंदन को अपनी कार में बिठा लिया और औरैया की ओर ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने उसे भाऊपुर पुल (औरैया) के पास छोड़ दिया।
UP News: फिरोजाबाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या,…
UP News: ‘नया भारत किसी को छेड़ता नहीं,…
मामले को सुलझाने के लिए लगी थी कई टीमें
औरैया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद अपराध शाखा के अलावा पुलिस की कई टीमों को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था। आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद, उन्होंने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन एसएचओ अजय पाल और उप निरीक्षक कौशिक के आधिकारिक आवास पर छापा मारा और लूटी गई चांदी बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसएचओ अजय पाल और एसआई कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में यादव को भी गिरफ्तार किया गया।आज तीनों पुलिसकर्मियों की सेवा बर्खास्त कर दी गयी।