मेरठ के सरकारी विद्यालय की तीन छात्राएं लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

Sandesh Wahak Digital Desk: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा सात में पढ़ने वाली तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर से लापता इन छात्राओं का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वी के सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे। लापता लड़कियां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सरूरपुर की छात्राएं हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने शुक्रवार को कहा कि कल देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल से तीन छात्राएं लापता हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की चार टीम गठित कर छात्राओं की तलाश शुरू की गई।
एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं और लड़कियों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी वी के सिंह ने बताया कि छात्राओं के लापता होने के पूरे मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि घटना में प्रथम दृष्टया वार्डन स्तर पर लापरवाही सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को इस स्कूल में 100 छात्रों में से कुल 43 बच्चे मौजूद थे। सिंह ने बताया कि लापता हुईं तीनों छात्राएं एक ही छात्रावास में रहती थीं और आपस में दोस्त थीं।
Also Read: Bareilly News: प्रेमनगर इलाके में अवैध हुक्काबार पर छापेमारी, पुलिस हिरासत में आरोपी