UP Foundation Day: यूपी दिवस के मौके पर राज्य में तीन दिवसीय आयोजन, CM योगी ने उप-राष्ट्रपति का किया स्वागत

Uttar Pradesh Day: लखनऊ के शिल्प ग्राम में ‘यूपी दिवस-2025’ का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 24 जनवरी से 26 जनवरी तक हो रहा है. इस मौके पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस समारोह का उद्घाटन किया.

UP Foundation Day

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 6 लोगों को यूपी गौरव सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया.

विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान मिला. इन्हें पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान किए गए.

यह सम्मान वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल (भौतिक विज्ञान, संगीतकार, कवि), वृंदावन मथुरा के हिमांशु गुप्ता (उद्यमी-पर्यावरणविद्), कानपुर के मनीष वर्मा (कृषि-दलित उद्यमी), बुलंदशहर की कृष्णा यादव (महिला उद्यमी), बुलंदशहर के ही कर्नल सुभाष देशवाल (कृषि-उद्यम) व बहराइच के डॉ. जय सिंह (केला उत्पादन) को मिला.

यूपी में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

UP Foundation Day

वहीं, यूपी दिवस के मौके पर राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए खास योजना को लेकर ऐलान कर सकती है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 24, 25 और 26 जनवरी तीनों दिन खास दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर भव्य आयोजन किए जाएंगे.

ये कार्यक्रम लखनऊ के साथ-साथ नोएडा शिल्प ग्राम, महाकुंभ में विभाग के पंडालों में और प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों में इसका आयोजन किया जाएगा.

राज्य के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने इस मौके पर कहा कि, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों द्वारा पेंटिंग, रील, चित्रकला का प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर तमाम हस्तियां और राजनेता भी मौजूद रहेंगे. तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम को लेकर कई तरह की तैयारियां की गई है.

Also Read: Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों चुना ये दिन?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.