यूपी के इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
Sandesh Wahak Digital Desk : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से आए धमकी भरे पत्र में यूपी समेत कई राज्यों के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद पुलिस विभाग ने सुरक्षा बढ़ा दी है। लश्कर-ए-तैयबा के पत्र में सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इसके बाद जीआरपी व आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हर आने-जाने वाले यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। शनिवार को भी दिनभर ट्रेन और प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
लश्कर-ए-तैयबा द्वारा यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन अधीक्षक को डाक के माध्यम से 26 अक्तूबर को धमकी भरा पत्र भेजा गया। पत्र में कहा गया कि हे खुदा, मुझे माफ कर हमें जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेना है।
इन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
ठीक 13 नवंबर को सहारनपुर, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। दीपावली पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिलने से रेलवे पुलिस के साथ ही खुफिया तंत्र भी अलर्ट हो गया है। स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शनिवार को जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों के सामान को चेक किया गया। इसके साथ ही उनके आधार कार्ड, ट्रेन का टिकट भी चेक किए गए। सहारनपुर आतंकी गतिविधियों को लेकर खासा सुर्खियों में रहा है क्योंकि पूर्व में आतंकी संगठन से जुड़े कई संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र यमुनानगर में मिलने की जानकारी मिली है। पत्र मिलने के बाद से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले यात्रियों के साथ ट्रेनों को बारीकी से चेक किया जा रहा है। उनके आधार कार्ड, टिकट भी चेक किए गए।
Also Read : राजनाथ सिंह का दावा, बोले- बहुमत के साथ मोदी ही बनेंगे 2024 में प्रधानमंत्री