‘30,000 डॉलर नहीं मिले तो…’, दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन सतर्क
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी भरे मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत कई स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया। मेल के मुताबिक, स्कूल भवनों में बम लगाए गए हैं और 30,000 डॉलर की मांग की गई है। सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चों को एहतियातन घर भेज दिया गया।
धमकी भरे मेल में दावा किया गया है, “मैंने स्कूल के अंदर कई बम (लेड एजाइड) लगाए हैं। ये छोटे और बहुत अच्छे से छिपे हुए हैं। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं दिए गए, तो बम फट जाएंगे, जिससे कई लोग घायल होंगे।” सुबह मेल चेक करने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच में जुट गईं। अब तक की जांच में किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इससे पहले मई 2024 में दिल्ली के करीब 60 स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में ये मेल फर्जी निकले। इस साल प्लेन और अस्पतालों को लेकर भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
तो वहीं जांच एजेंसियों का कहना है कि ये धमकी भरे मेल वीपीएन और विदेशी सर्वर के जरिए भेजे गए हैं। जिससे अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश
पुलिस ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने और सुरक्षा जांच कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।