‘अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब हुए बेघर’, सपा सांसद बोलीं- इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी की मुरादाबाद से सांसद रुचि वीरा ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही रुचि वीरा ने जय फलिस्तीन और कांवड़ यात्रा पर असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद के बयान का समर्थन किया।
कांवड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद ने जो कहा वह बात सही है। सबकी आस्था का सम्मान होना चाहिए। जब एक महीना कांवड़ के लिए मुसलमान भाई अपने होटल बन्द कर सकते है। सड़क बंद हो सकती है। तो ईद पर हम आधा घंटा क्यों सड़क बन्द नहीं कर सकते? सबके लिए इंसाफ बराबर होना चाहिये। लेकिन योगी सरकार तानाशाही वाला रवैय्या अपना रही है। ये देश हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबका है। यह किसी एक मजहब का देश नहीं है। हम सब लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते आए है। हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। सभी को अपने धर्म के त्यौहारों का मनाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
‘हजारों गरीबों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा’
सपा सांसद ने कहा कि मुरादाबाद में नदी से अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर हजारों गरीबों को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे। चाहे संसद में मुद्दा उठाना पड़े या किसी अधिकरी से मिलना हो मैं पीछे नहीं हटूंगी।
Also Read: भारतीय न्याय संहिता के तहत UP के अमरोहा में पहली FIR दर्ज, लापरवाही से मौत मामला