Amit Shah Press Conference: ‘जिन्होंने हमेशा अपमान किया, वे भ्रम फैला रहे’, अंबेडकर विवाद पर बोले अमित शाह
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर अंबेडकर के अपमान के कांग्रेस के आरोप पर ज़ोरदार पलटवार किया है. गृह मंत्री ने अपने बयान में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने संसद में हुई चर्चा के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है. यह कांग्रेस ने इसलिए किया क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने फैक्ट के साथ विषय रखे. इससे ये तय हो गया कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया और आपातकाल लगाकर संविधान की धज्जियां उड़ा दीं. न्यायपालिका का, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की साजिश की.
अमित शाह ने आगे कहा कि संसद में चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस ने अंबेडकर को किस तरह से चुनाव हराया. कांग्रेस ने इसके लिए विशेष प्रयास किया और उनकी हार सुनिश्चित की.
जहां तक भारत रत्न देने की बात है, तो कांग्रेस के नेता को खुद को ही भारत रत्न देते रहे हैं. लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी. बाबा साहब को भारत रत्न न मिले इसके लिए कांग्रेस हमेशा प्रयास करती रही.
Also Read: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को कोर्ट से बड़ी राहत, मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत