‘लातों के भूत बातों से नहीं मानने वालेे’, पश्चिम बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरदोई जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे।” उनका यह बयान बंगाल में जारी हिंसा और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया के तौर पर सामने आया है।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “आप याद करिए 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को, हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाईयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के ये मानेंगे ही नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में हिंसा बढ़ने के बावजूद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप हैं और दंगाईयों को “शांतिदूत” कहकर उनका समर्थन कर रही हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा, “पूरे मुर्शिदाबाद जिले में एक सप्ताह से हिंसा हो रही है, लेकिन सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की है, जिसके लिए वे न्यायालयों का धन्यवाद करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) इन घटनाओं पर मौन हैं। वे बांग्लादेश में हुई हिंसा का समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है, तो उन्हें वहां जाना चाहिए, क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हैं।
Also Read: ‘तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस पंक्चर हो गई’, केशव प्रसाद मौर्य…