भाजपा के वो नारे जो लोगों की जुबान पर चढ़ गए… और निकाय चुनाव में दिला दी जीत
भाजपा ने यूपी निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नगर निगम की मेयर की सभी 17 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: भाजपा ने यूपी निकाय चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नगर निगम की मेयर की सभी 17 सीटों पर जीत का झंडा गाड़ दिया है। लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं कि आखिर कौन सी बातें थी जिसने भाजपा को जनता से सीधा कनेक्ट कर दिया। दरअसल, किसी भी चुनाव में भाजपा कोई ना कोई नारा या स्लोगन लांच करती है लेकिन इस चुनाव में के कई नारे थे जिससे भाजपा को सीधा फायदा मिला। इन्हीं नारों ने समां बांध दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के दिए गए नारे जो इस बार लोगों की जुबान पर चढ़ गए। निकाय चुनाव में कई नारा दिया गया था, जिसमें बाबा चाप रहे हैं, माफिया हांफ रहे, नो कर्फ्यू, नो दंगा – यूपी में सब चंगा, रंगदारी न फिरौती- अब यूपी नहीं किसी की बपौती, माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है।
आपको बता दें बीते 25 मार्च को योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाई थी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बीजेपी के 6 साल के शासन में प्रदेश को माफिया और गुंडा राज के रूप में देखने की लोगों की धारणा बदली है। आज उत्तर प्रदेश में माफिया नहीं, महोत्सव हमारी पहचान है।
सहारनपुर में सीएम योगी ने कही थी ये बात
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था था- यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं, ‘नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा’, ‘रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती’।
निरहुआ ने भी वोटरों से की थी अपील
मऊ में आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव ने रोड शो करते हुए चुनावी रथ से गाना गाया था, ‘बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं और माफिया हांफ रहे हैं’। दिनेश लाल ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि बुलडोजर बाबा ऐसे ही चांपते रहें, गुंडे-माफिया ऐसे ही हांफते रहे तो चुनाव कोई भी आए आप मुहर कमल के निशान पर ही छापते रहें।
Also Read: IOA ने कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों को किया अमान्य घोषित, 45 दिन में होंगे चुनाव