‘अब ऐसा दोबारा नहीं होगा’ – पाकिस्तानी क्रिटिक को धमकाने पर इब्राहिम अली खान ने मानी अपनी गलती, कहा- “सीख मिल गई है”

Sandesh Wahak Digital Desk: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘नादानियां’ से की थी, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं थीं। हालांकि, फिल्म को ना ही बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता मिली और ना ही समीक्षकों से तारीफ। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी फिल्म और स्टारकिड्स की जमकर आलोचना हुई।

इस विवाद में फंसे थे इब्राहिम

इसी फिल्म को लेकर इब्राहिम एक विवाद में फंस गए थे, जब उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल को सोशल मीडिया पर निजी तौर पर धमकी दे दी थी। दरअसल, तैमूर इकबाल ने ‘नादानियां’ पर निगेटिव रिव्यू दिए थे और इब्राहिम के लुक्स को लेकर भी कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां की थीं। इसके जवाब में इब्राहिम ने गुस्से में डीएम करके उन्हें ‘हुलिया बिगाड़ने’ तक की धमकी दे डाली थी। तैमूर ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे ये मामला और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया।

इब्राहिम अली ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी

अब इब्राहिम अली खान ने इस पूरे मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और अपनी गलती मानी है। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे ऐसे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था। मैं इस इंडस्ट्री में नया हूं और भावनाओं पर काबू नहीं रख सका। लेकिन अब मैंने इससे सीख ली है और ऐसा दोबारा नहीं होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “जब किसी ने मेरे फिजिकल अपीयरेंस पर पर्सनल कमेंट किया तो मुझे बेहद बुरा लगा। उस वक्त मैं खुद को रोक नहीं पाया। लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते हर तरह की प्रतिक्रिया को शांति से लेना जरूरी है।”

बता दे, इब्राहिम का यह बयान उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए एक परिपक्वता का संकेत माना जा रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में वे किस तरह से अपनी छवि को संवारते हैं।

Also Read: दीपिका-रणवीर ने बेटी ‘दुआ’ के लिए खरीदा 100 करोड़ का आलिशान घर, पहली झलक हुई वायरल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.