इस बार भी नहीं कम होगी ईएमआई, जान लीजिये रेपो रेट
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार चौथी बार पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जहाँ रेपो रेट को आरबीआई एमपीसी ने जस का तस 6.50 फीसदी पर ही रखा है। इसके पहले आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक 250 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था, वहीं दूसरी ओर इकोनॉमिक ग्रोथ के मोर्चे पर भी अपने अनुमान में कोई बदलाव ना करते हुए मौजूदा वित्त वर्ष में रियल जीडीपी का अनुमान 6.5 फीसदी पर ही रखा है।
दूसरी ओर महंगाई आरबीआई का मत है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 5.4 फीसदी रह सकती है, आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौजूदा समय में इकोनॉमिक एक्टिविटी लचीली बनी हुई है। रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ट्रांसमिशन अभी भी अधूरा है, आगे उन्होंने कहा कि स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी और मार्जिनल स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके साथ ही स्टैंडिंग डिपॉजिट की दरें 6.25 फीसदी पर बरकरार हैं, वहीं दूसरी ओर मार्जिनल डिपॉजिट 6.75 फीसदी पर ही रखा गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी के मोर्चे पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की रियल जीडीपी 6.5 फीसदी रह सकती है, जिसका मतलब है कि आरबीआई ने अपने पिछले अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।
Also Read: सरकार ने गैस सिलेंडर पर बढ़ाई सब्सिडी, अब 600 रूपए में मिलेगा घरेलू सिलेंडर