Raksha Bandhan 2024: इस रक्षाबंधन अयोध्या में रामलला को बंधेगी जोधपुर की खास राखी

Raksha Bandhan 2024: देशभर में कल यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है. बाजार में कई तरह की राखियों की दुकानें सज चुकी हैं.

Raksha Bandhan 2024

वहीं, इस दिन तीन शुभ योग होने के चलते बाजारों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है. इस रक्षाबंधन पर बाजार में राखियों की बात करें, तो भगवान श्री राम, सीता-राम, हनुमान की राखी सहित मोदी-योगी की राखी और सोने चांदी की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं.

रामलला को अर्पित की जाएगी 16 इंच की राखी

Raksha Bandhan 2024

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को श्री राम लला भव्य मंदिर में विराजित हुए थे. इसलिए ये रक्षाबंधन और खास हो गया है. भीतरी शहर स्थित जूनी मंडी में व्यापारी हितेश कंसारा ने बताया कि भीतरी शहर के दंपति दिलीप मंजू शर्मा की ओर से सोमवार को अयोध्या राममंदिर जाकर भगवान श्रीराम को 16 इंच की राखी अर्पित की जाएगी.

इस विशेष राखी पर जय श्री राम भी लिखवाया गया है. वहीं, जोधपुर के सिटी पुलिस स्थित पंचमुखी बालाजी और गंगश्यामजी को भी विशेष राखियां महिलाओं की ओर से अर्पित की जा चुकी हैं.

Also Read: UP News : मुंडेरवा में मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.