INDIA vs BHARAT विवाद के बीच Blue Dart कंपनी का बड़ा ऐलान, इस प्रीमियम सेवा के नाम में होगा ‘भारत’
Sandesh Wahak Digital Desk: एक तरफ देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने को लेकर सियासी गलियारों में विवाद जारी है. वहीं, दूसरी तरफ लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अब अपनी प्रीमियम सेवा ‘डार्ट प्लस’ का नाम बदलकर ‘भारत प्लस’ कर दिया है. ब्लू डार्ट ने बुधवार को कंपनी फाइलिंग में बताया कि यह कूटनीतिक बदलाव से ब्लू डार्ट की मौजूदा यात्रा में एक मील का पत्थर है. यह भारत की वृहद जरूरतों की सेवा के लिए हमारी अटल प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
ब्लू डार्ट ने अपने फैसले की वजह बताते हुए कहा कि यह कदम हमारे उपभोक्ताओं की लगातार विकसित होती जरूरतों के साथ कदमताल करने की प्रक्रिया के लिए लक्षित है. कंपनी ने कहा कि वह सभी हितधारकों को इस बदलाव वाली यात्रा से जुड़ने का न्योता देती है, जिससे हम भारत को पूरी दुनिया और दुनिया को भारत से जोड़ना जारी रख रहे हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति की तरफ से 9 सितंबर को जी-20 कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ की ओर से न्योता भेजा गया है. इसी निमंत्रण पत्र पर छपे ‘भारत’ शब्द को लेकर अब सियासत होने लगी है. राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि बीजेपी की सरकार देश के नाम पर भी हमला कर रही है. ब्लू डार्ट का यह कदम इंडिया वर्सेज भारत की इसी बहस के बीच आया है.
Also Read: अब महंगी पड़ेंगी डीजल कार, टैक्स लगाने पर सरकार कर रही विचार