ICC Rankings में शुभमन गिल को चुनौती दे रहा यह खिलाड़ी
Sandesh Wahak Digital Desk: आईसीसी की रैंकिंग एक बार फिर से आने वाली है, वहीं इस वक्त टेस्ट और वनडे क्रिकेट खूब खेला जा रहा है, इसलिए हर सप्ताह इसकी रैंकिंग में भी भारी फेरबदल देखने के लिए मिल रहे हैं। दूसरी ओर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू हो गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने हैं, वहीं दूसरी ओर वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफायर राउंड भी चल रहे हैं, जहां दस टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल इस वक्त नंबर पांच पर हैं। लेकिन वे अभी जल्दी कोई वनडे मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन उन्हें चुनौती दी है आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टैक्टर ने, जो पिछली रैंकिंग में नंबर सात पर थे, लेकिन इसके बाद वे और भी रन बना चुके हैं। अब जरा रेटिंग पर भी नजर डालिए, वहीं शुभमन गिल की रेटिंग 738 की है, वहीं हैरी टैक्टर की रेटिंग 722 है यानी करीब करीब 16 से 17 अंकों का ही फासला है।
इस बीच विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में आयरलैंड की टीम भले ओमान से हार गई हो, लेकिन हैरी टैक्टर ने अर्धशतकीय पारी खेली, इससे निश्चित रूप से उनकी रेटिंग में इजाफा होगा। वहीं शुभमन गिल और हैरी के बीच डेविड वार्नर नंबर छह पर हैं, अगर शुभमन गिल नीचे जाएंगे, तो वार्नर की कुर्सी भी हिलेगी।
Also Read: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चीन से भिड़ेगा भारत, कड़े संघर्ष के आसार