ऑनलाइन बंद रहेगी पासपोर्ट की ये सेवा, जानिए आपके आवेदन का कब आएगा नंबर
Sandesh Wahak Digital Desk : ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक कोई काम नहीं होगा। इस दौरान जारी किए गए सभी अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किए जाएंगे।
सरकार ने कहा कि पासपोर्ट आवेदनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल रखरखाव प्रकिया की वजह से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही पहले से बुक किया गया अपॉइंटमेंट फिर से शेड्यूल किया जाएगा।
अगर आप भी नए पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर रखा है तो 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच मिला है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।
पासपोर्ट विभाग ने जानकारी दी कि टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकता। न सिर्फ पासपोर्ट सेवा केंद्र, बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज प्रभावित रहेंगे।
पासपोर्ट विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसे आवेदक जो इस अवधि में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा था। वह अभी के किसी अन्य तारीख के लिए अपनी अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकेंगे।
Also Read : UP New Social Media policy पर अखिलेश का तंज, कहा-हम बाँट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने