मैच के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, स्टेडियम में मचा हड़कंप

Tamim Iqbal Hospitalized: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) हार्ट अटैक का शिकार हो गए हैं. दरअसल, तमीम इकबाल को मैच खेलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया, इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका प्रीमियर लीग (DPL) में तमीम इकबाल मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेल रहे थे. तमीम इकबाल को फील्डिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई.
आपको बता दें कि ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थी. इस दौरान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आया.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम इकबाल फील्डिंग के दौरान असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उन्हें फजीलाट्यूनेशा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हालांकि, अभी तक तमीम इकबाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फीजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने घटना की पुष्टि की है. दरअसल, तमीम इकबाल ने जैसे ही सीने में दर्द की शिकायत की, तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया.
तमीम इकबाल का इंटरनेशनल करियर
आपको बता दें कि तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट मैचों के अलावा 243 वनडे और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में तमीम इकबाल ने 38.89 की एवरेज से 5134 रन बनाए.
इसके अलावा वनडे करियर में 36.65 की एवरेज से 8357 रन बनाए. साथ ही बांग्लादेश के लिए टी20 फॉर्मेट में 117.20 की स्ट्राइत रेट और 24.08 की एवरेज से 1758 रन बनाए.
वनडे मैचों में तमीम इकबाल ने 10 शतक जड़े हैं. इसके अलावा टेस्ट फॉर्मेट में तमीम इकबाल के नाम 14 शतक दर्ज हैं. जबकि इस बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.