‘ये पहली सरकार है, जिसका लीकेज नहीं रुक रहा’, पेपर लीक मामले का जिक्र कर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Etah Rally: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी भारत ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है। जो आरक्षण खत्म करना चाहता था, अब वोट चाहिए तो कह रहे आरक्षण खत्म नहीं होगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। उन्होंने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।
सपा अध्यक्ष ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान जब परीक्षा देने गए तो पेपर लीक हो गया। ये पहली सरकार है जिसका लीकेज नहीं रुक रहा है। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती इसलिए पेपर लीक करा रही है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोलते हुए कहा कि जो कंपनी कोरोना के टीके लगा रही थी उससे इन्होंने चंदा वसूला है।
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठा मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया लाखों सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगवा दिए।
Also Read: ‘मुलायम सिंह के परिवार से घबराई है भाजपा’, शिवपाल यादव का CM योगी और शाह पर पलटवार