चीन का दबदबा ऐसे कम करेंगे G7 देश, यह बन रहा प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk: हाल में ही जापान के शहर हिरोशिमा में 19 मई से G7 देशों की बैठक होगी, अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इसमें चीन के बढ़ते आर्थिक दबदबे पर चर्चा की जाएगी, इसे लेकर सभी देश एक बयान भी जारी करेंगे।
दूसरी ओर जॉइंट स्टेटमेंट में एक पूरा सेक्शन चीन की चुनौती से निपटने के तरीकों पर भी होगा, वहीं इस बार जारी होने वाले स्टेटमेंट पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सख्त होंगे, G7 देशों के प्रमुख के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की फॉरेन पॉलिसी का फोकस चीन को काउंटर करने पर है, डोनाल्ड ट्रम्प ने भी G7 के जरिए चीन के आर्थिक दबदबे पर सवाल उठाए थे, लेकिन उस वक्त ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया था।
इसके साथ ही इस बैठक में चीन के खिलाफ G7 देशों की एकजुटता को भी परखा जायेगा। बता दें पिछले महीने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चीन के दौरे से लौटने के बाद अमेरिका के खिलाफ जाकर वन चाइन पॉलिसी का समर्थन किया था, मैक्रों ने कहा था कि हमें चीन से संबंधों पर अमेरिका के दबाव से बचना होगा। ऐसे में फ्रांस G7 देशों के जॉइंट स्टेटमेंट में चीन के खिलाफ बयानबाजी को लेकर बचने की कोशिश कर सकता है।
Also Read: साइक्लोन मोका का अलर्ट जारी, जानें किन देशों के लिए अलर्ट हुआ जारी