मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा को ऐसे मिली थी सफलता, जानें कौन था मेकर्स की पहली पसंद

अली फजल और पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर‘ आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इसके हर किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिला, खासकर ‘मुन्ना भैया‘ के रूप में दिव्येंदु शर्मा की दमदार अदाकारी ने सभी को प्रभावित किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक किरदार के लिए दिव्येंदु मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे?

मिर्जापुर की शुरुआत में ‘मुन्ना भैया’ का रोल पहले अभिनेता अमित सियाल को ऑफर किया गया था। अमित सियाल, जो ‘जामताड़ा’ और ‘महरानी’ जैसी वेब सीरीज में अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने इस रोल को क्यों ठुकराया। उनका कहना था, “मैं पंकज त्रिपाठी का बेटा नहीं लग सकता था, इसलिए मैंने इस रोल को मना कर दिया।”

अमित के इस निर्णय ने दिव्येंदु शर्मा के लिए दरवाजे खोल दिए, जिन्होंने इस किरदार को अपने अनोखे अंदाज में निभाकर इसे यादगार बना दिया। दिव्येंदु के ‘मुन्ना भैया’ के किरदार को इतनी शोहरत मिली कि उनके डायलॉग्स आज भी फैंस की जुबान पर हैं।

जहां तीसरे सीजन में मुन्ना भैया की मौत ने दर्शकों को निराश किया, वहीं अब अफवाहें जोर पकड़ रही हैं कि चौथे सीजन में दिव्येंदु की वापसी हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वह इस पॉपुलर किरदार के साथ एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।

अमित सियाल का मिर्जापुर से खास कनेक्शन

हालांकि अमित सियाल ने ‘मुन्ना भैया’ का रोल नहीं किया, लेकिन वह मिर्जापुर के पहले सीजन में एसपी राम शरण मौर्या के किरदार में नजर आए थे। इस किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहा। अमित ने ‘महरानी’, ‘तितली’, और ‘जमताड़ा’ जैसी कई चर्चित वेब सीरीज में भी काम किया है और उनका हर रोल फैंस के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहा है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.