‘ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे…’ अखिलेश बोले- भाजपाई चुनावी घोटालेबाज़ अपनी ख़ैर मनाएं
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में 20 नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। ऐसे में प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में चल रहा है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी और भाजपा पर तीखा हमला बोला।
गौरतलब है कि कुंदरकी विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियां दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन जोरशोर से तैयारियों में जुटा है। इसका वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर लिखा कि ‘ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है जहाँ विधानसभा का उपचुनाव है’।
‘जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही’
‘दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उप्र की जनता का क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है। इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है। वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज़्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें। लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी’।
अपने ट्वीट में अखिलेश यादव आगे लिखा कि ‘इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को नाकाम करे। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करनेवाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी। जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज़ अपनी ख़ैर मनाएं’।
Also Read: Baghpat News: ठेकेदार के खिलाफ सफाईकर्मियों ने खोला मोर्चा, सामूहिक आत्मदाह दी चेतावनी