WTC Final में यह भारतीय गेंदबाज निभा सकता है अहम रोल, अभी तक शानदार रहा है रिकॉर्ड
Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी अहम रोल निभाने वाले हैं, वहीं WTC फाइनल में शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने वाले हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम को फाइनल मैच जीतना है तो विरोधी टीम को 20 विकेट लेने होंगे, वहीं ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी।
बता दें कि मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड इंग्लैंड की धरती पर शानदार रहा है, जहाँ हाल ही में शमी ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वहीं शमी 28 विकेट इस दौरान अपने नाम करने में सफल रहे थे, दूसरी ओर इंग्लैंड की धरती पर शमी ने टेस्ट में अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 38 विकेट लेने में सफल रहे हैं, वहीं इंग्लैंड में शमी का बेस्ट परफॉर्मेंस 57 रन देकर 4 विकेट लेना है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शमी ने 11 टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं, ऐसे में इस बार जो फाइनल है वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है यानी शमी को एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी करनी होगी।
Also Read: ओवल में दो स्पिनरों को लेकर उतरे भारत, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने दी सलाह