हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का रामबाण नुस्खा है ये हरी सब्जी

डायबिटीज की बीमारी पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी आफत बनी हुई है। बता दें कि डायबिटीज का एक बड़ा लक्षण हाई ब्लड शुगर लेवल है।

Sandesh Wahak Digital Desk: डायबिटीज की बीमारी पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी आफत बनी हुई है। बता दें कि डायबिटीज का एक बड़ा लक्षण हाई ब्लड शुगर लेवल है। अधिक डायबिटीज के केसों के कारण भारत को डायबिटीज की राजधानी बुलाया जाता है। डायबिटीज का कोई इलाज नही मिला है। हालांकि इसको हेल्दी डाइट के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं हाई ब्लड शुगर या डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हमारे खानपान का हेल्दी होना बहुत जरूरी है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सिर्फ हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल के माध्यम से ही हाई ब्लड शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। इस दौरान आप ऐसे कई फलों व सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन फलों व सब्जियों के सेवन से आप अपने हाई ब्लड शुगर के लक्षणों को काबू कर सकते हैं। इन्हीं में से एक सब्जी भिंडी की है। जिसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए टॉनिक के समान माना गया है। इसलिए अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं, तो भिंडी की सब्जी को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

एंटीऑक्सीडेंट से परिपूर्ण होता है भिंडी

बता दें कि 100 ग्राम भिंडी में 1.3 ग्राम प्रोटीन, 35 कैलोरी और 0.2 ग्राम फैट होता है। भिंडी की सब्जी फाइबर का एक बड़ा स्रोत है। इसके अलावा इस सब्जी में विटामिन बी 6 और फोलेट जैसे जरूरी विटामिन भी पाए जाते हैं। भिंडी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें अघुलनशील और घुलनशील फाइबर दोनों का एक बेहतर स्रोत है। यह ब्लड शुगर के लिए एक बढिय़ा फूड है। फाइबर को टूटने और पचने में अधिक देरी रहती है। यही कारण है कि यह ब्लड में काफी धीरे-धीरे शुगर को छोड़ता है। जिससे ब्लड शुगर लेवल भी तेजी से नहीं बढ़ता है।

भिंडी फाइबर गुण शुगर लेवल को मैनेज करने का काम करता है। इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम मात्रा में पाया जाता है। लो जीआई (Low GI) का मतलब होता है कि इसमें शुगर की मात्रा कम पायी जाती है। वहीं इसको खाने से निकलने वाली शुगर को काफी धीरे-धीरे पचाती है। भिंडी प्रोटीन से भरपूर लक्षण होते हैं।

डायबिटीज के मरीजों को अक्सर अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन किए जाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि यह उनको तृप्त रखने में सहायक होता है। साथ ही शुगर वाले फूड को खाने से रोकता है।

यूं मिलेगा लाभ

पांच भिंडी को लेकर अच्छे से धो लें। इसके बाद भिंडी के सिरों को काटकर इसे आधा-आधा करके काट लें। फिर एक बड़े बर्तन में 3 कप पानी डालकर उसमें भिंडी डाल दें। रातभर के लिए भिंडी को भीगने दें। इसके बाद सुबह भिंडी को निचोडक़र उसके पानी को अलग कर दें। फिर इस पानी का खाली पेट सेवन करें।

Also Read: Health Update: ऑफिस सीट पर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं ये व्यायाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.