‘मुन्ना भाई MBBS’ की ये लड़की अब बनी OTT स्टार, चॉल में बिताए 25 साल और ऐसे बदली जिंदगी

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया बापट इन दिनों ओटीटी की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बना रही हैं। साल 2003 में आई इस सुपरहिट फिल्म में उन्होंने एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभाया था, जिसका एक डायलॉग – “मैं डॉक्टर नहीं, एक दोस्त बनकर उनकी मदद करना चाहती हूं।” काफी चर्चित हुआ था। अब वह वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ और ‘रात जवां है’ जैसी हिट सीरीज में दमदार भूमिकाओं से सुर्खियां बटोर रही हैं।
कैसे मिला ‘मुन्ना भाई MBBS’ का रोल?
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रिया बापट ने खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी की फिल्म में उन्हें आसानी से रोल मिल गया था। उन्हें निर्देशक की टीम से कॉल आया, उन्होंने ऑडिशन दिया और तुरंत सिलेक्ट हो गईं। लेकिन उस समय वह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं थीं कि वह अभिनय को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं या नहीं।
प्रिया ने बताया कि फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन इसके बाद उन्हें कई फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने के मौके मिले। धीरे-धीरे उन्होंने मराठी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई और अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी राज कर रही हैं।
चॉल में गुजारे 25 साल
प्रिया बापट ने अपने संघर्ष भरे दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुंबई के दादर इलाके की एक चॉल में 25 साल गुजारे। शादी से पहले तक वह उसी चॉल में रहीं और वहीं पली-बढ़ी।
उन्होंने कहा कि चॉल में रहने का अनुभव बेहद खास था। सभी घर आपस में जुड़े होते थे, जिससे एक-दूसरे से मिलने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ती थी। उन्होंने बताया कि दिवाली, गणपति उत्सव जैसे त्योहार चॉल में बड़े धूमधाम से मनाए जाते थे, जिससे सभी परिवारों के बीच गहरा रिश्ता बनता था।
OTT पर छा गईं प्रिया बापट
प्रिया बापट ने वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में बुद्धिमान राजनीतिज्ञ पूर्णिमा गायकवाड़ का किरदार निभाकर हिंदी दर्शकों को खासा प्रभावित किया। इसके बाद वह सोनी लिव की थ्रिलर वेब सीरीज ‘रात जवां है’ में भी नजर आईं।
बता दे, आज प्रिया बापट ओटीटी की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उनका यह सफर उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाना चाहते हैं।