LSG के कप्तान साहब के बचाव में आया ये Fast Bowler, कह दी बड़ी बात
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान (Captain) केएल राहुल की स्लो बैटिंग का अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने बचाव किया है।
Sandesh Wahak Digital Desk। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान (Captain) केएल राहुल की स्लो बैटिंग का अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने बचाव किया है। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में धीमी बल्लेबाजी के लिये आलोचना से घिरे अपने कप्तान लोकेश राहुल का बचाव करते हुए कहा है कि उनक प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की है।
दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में टीम की सनसनीखेज हार के बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर नवीन ने कहा पिच में कोई खराबी नहीं थी। राहुल ने टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आप उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर सकते हैं, मगर किसी को तो मैच को आगे ले जाना होता है। राहुल ने यह काम किया है। उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की है।
इकाना के पिच पर कोई खराबी नहीं- नवीन
लखनऊ की धीमी विकेट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी वाली पिच के व्यवहार को समझ सकता हूं। हालांकि इससे पिच को किसी भी हाल में खराब नहीं कहा जा सकता है। पिछले मैच में लखनऊ की टीम जीता हुआ मैच हार गई थी। तब टीम ने आखिरी के 45 गेंद पर एक भी बाउंड्री नहीं लगी थी। यहां तक कि आखिरी ओवर में 4 विकेट गिर गए थे।
राहुल के धीमी बल्लेबाजी की हो रही आलोचना
गौरतलब है कि केविन पीटरसन ने हाल ही में राहुल की धीमी बल्लेबाजी की तीखी आलोचना की थी। हक ने गत शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला गंवाने के बारे में पूछे जाने पर कहा हमने आखिरी चार ओवरों में अच्छा खेल नहीं दिखाया।
Also Read: रहाणे की Team India में हुई वापसी, बुमराह अभी भी OUT, ये है संभावित XI