हार्डकोर क्रिमिनल से ज्यादा खतरनाक हैं ये इनामिया Lady Don, जांच एजेंसियां भी तलाशने में नाकाम

डॉन (Don) को पकडऩा मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है...अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन का यह डायलॉग यूपी की टॉप मोस्ट वांटेड लेडी डॉन पर सटीक बैठता है।

Sandesh Wahak Digital Desk/Abhishek Srivastav: डॉन (Don) को पकडऩा मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है…अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन का यह डायलॉग यूपी की टॉप मोस्ट वांटेड लेडी डॉन पर सटीक बैठता है। योगी सरकार भले ही लगातार माफियाओं के सफाए पर संजीदा है, लेकिन लेडी डॉन यूपी पुलिस ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी एजेंसियों को खूब छका रही हैं। यह महिलाएं 5 लाख, 75 हजार और 50 हजार की इनामी हैं।

सिर्फ यही नहीं इन लेडी डॉन (Lady Don) के पास भी अरबों की बेनामी सम्पत्तियां लखनऊ से लेकर कई शहरों तक हैं। लेडी डॉन अपने गैंग को सक्रिय करने के साथ ही किसी हार्डकोर क्रिमिनल की तरह पुलिस के साथ लगातार आंख मिचौली खेल रही है।

दीप्ति बहल पर दर्ज हैं 100 से अधिक मुकदमें

लेडी डॉन में टॉप पर मेरठ की 5 लाख की इनामी दीप्ति बहल है। चार वर्षों से फरार दीप्ति 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले के मास्टरमाइंड संजय भाटी की पत्नी है। दोनों के खिलाफ पूरे देश में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। ईडी, सीबीआई, ईओडब्ल्यू व एसटीएफ समेत पांच एजेंसियां इनके कारनामों की जांच कर रही हैं।

75 हजार की इनामी मुख्तार की पत्नी अफशां

लेडी डॉन में दूसरा नाम बांदा जेल में बंद 75 हजार की इनामी माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां का है। जो जमीन हथियाने और फर्जी कंपनी बनाकर उगाही में उस्ताद है। अफशां पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। अफशां की विकास कन्स्ट्रक्शन समेत कई फर्मों की जांच ईडी भी कर रही है। ये मुख्तार के बेनामी आर्थिक साम्राज्य की राजदार है।

तीसरे नंबर पर पहुंची 50 हजारी शाइस्ता परवीन

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen, wife of mafia Atiq Ahmed) 50 हजार की इनाम राशि के साथ लेडी डॉन (Lady Don) की सूची में तीसरे स्थान पर कायम है। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में साजिश रचने और हत्यारों को संरक्षण देने का आरोप शाइस्ता पर है। अतीक के जेल में रहने के दौरान गैंग की बागडोर संभालने में भी शाइस्ता का कोई सानी नहीं था।

जैनब फातिमा व आयशा नूरी का नंबर चौथा

माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। जैनब पर उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुडडू मुस्लिम को घर में पनाह देने का आरोप है। आयशा दोनों बेटियों संग फरार है। अतीक के बेटे असद व गुडडू के दिल्ली में ठहरने का इंतजाम आयशा ने ही कराया था।

खूबसूरत श्वेता 5 राज्यों में है एक्टिव, लग्जरी गाड़ियों को उड़ाने में उस्ताद

खूबसूरत चेहरा, दिलकश अदाएं, गोल्ड ज्वेलरी की शौकीन और सफेद रंग की चमचमाती लक्जरी कार…जी हां ये पहचान कानपुर की लेडी डॉन श्वेता गुप्ता की थी। एमबीए पास श्वेता और उसका गैंग यूपी एनसीआर (UP NCR Gang) में सिर्फ लक्जरी गाड़ियों को टारगेट करता है। श्वेता को प्रयागराज में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने उसके चार साथियों संग पकड़ा था। कई सालों से फरार श्वेता पर 10 हजार का इनाम था। बताया जा रहा है कि डॉन श्वेता अपना अधिकतर वक्त हिमाचल, जम्मू व उत्तराखंड में बिताती है। श्वेता के पिता पेंटर और पति कानपुर में एक फर्म में काम करते थे। दोनों श्वेता के अपराधों से कोसो दूर हैं। चोरी की गाड़ी श्वेता खुद चलाती थी, ताकि चेकिंग में पुलिस महिला समझ  कर चेक न करे।

Also Read: 1.11 करोड़ की रिश्वतखोरी मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार, जांच शुरू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.