सर्दियों में यह Drink देंगी आपको बेहतर फायदे, ऐसे करिये सेवन

Winter Drink : सर्दियों आते ही सबकी स्किन खुश्क और रूखी हो जाती है क्योंकि ये ठंडी हवा हमारी स्किन से मॉइश्चर सोख लेती है जिससे स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है। सर्दियों की एक बात अच्छी है इस मौसम में खाने-पीने की खुली छूट होती है, इस मौसम में मिलने वाले फल-सब्जियां हमारी स्किन और सेहत दोनों के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

इसलिए अगर आपको भी अपनी बेजान और रूखी त्वचा में ग्लो लाना है तो बेहद आसान है, बस आपको करना होगा ये काम। यहां हम आपको ऐसी 5 हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जो आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होंगी जिन्हें रोजाना पीने से आप अपनी स्किन पर एक नेचुरल ग्लो पाएंगें।

बीटरूट जूस- चुकंदर सर्दियों में आने वाली सबसे हेल्दी सब्जियों में से एक है. सेहत के लिहाज से भी इसके अनेकों फायदे हैं, ये आपके ब्लड प्रेशर को कम करने के साथ साथ आपका स्टेमिना बढ़ता है, साथ ही इसके इस्तेमाल से मसल्स मास भी बढ़ता है।

इसके साथ ही इसके जूस को पीने से आपका वेट भी कंट्रोल में रहता है, वहीं इसके अलावा ये आपकी स्किन के लिए एक रामबाण है जिससे आपकी स्किन नैचुरली ग्लो करती है, साथ ही इसके जूस को रोजाना पीने से आपका रंग भी निखारता है। तो सर्दियां आते ही शुरू हो जाता है शादियों का सीजन भी, और अगर आप भी किसी को करना चाहते है इम्प्रेस तो इस जूस को रोजाना पीना शुरू कर दें।

गाजर का जूस- गाजर भी सर्दियों में आने वाली एक हेल्दी सब्जी है, इसके जूस को रोजाना पीने से आपकी स्किन नैचुरली हेल्दी होती है, गाजर एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन-सी और बीटा-कैरोटीन से भरपूर होती है और आप जानते ही है कि विटामिन सी हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है।

यह हमारी स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है साथ ही स्किन को बाहरी डैमेज से बचाता है, इसके साथ ही इसके रोजाना इस्तेमाल से डाइजेशन में सुधार होता है और आपका वेट मेंटेन रहता है।

खीरे का जूस- खीरा तो हर सीजन में मिलने वाली सब्जी है इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है, इसके जूस को पीने से स्किन में ड्राइनेस की समस्या नहीं होती साथ ही स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल जमा नहीं होता जिससे पिंपल्स की परेशानी नहीं होती।

इसके साथ ही इसके जूस से डाइजेशन की समस्या नहीं होती, जब आपका पेट साफ रहता है तो आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करती है।

Also Read : Thyroid को करना है कंट्रोल, इन टिप्स को करें फॉलो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.