IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान छोड़ेगा ये घातक गेंदबाज

Indian Premier League 2026: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Mohammad Amir

दरअसल, आमिर ने कहा है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने कहा कि वे 2026 तक आईपीएल में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. एक खबर के मुताबिक आमिर ने कहा, ‘अगले साल तक मेरा आईपीएल में खेलने का मौका आ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मैं आईपीएल में खेलूंगा.’

आपको बता दें कि आमिर पाकिस्तान को छोड़कर किसी और देश की नागरिकता लेने की कोशिश में है.

मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के घातक गेंदबाज हैं. वे टीम के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब उनकी आईपीएल में खेलने की चाहत है.

Mohammad Amir

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर रखा है. आपको बता दें कि आईपीएल में फिक्सिंग मामले के बाद यह कदम उठाया गया था.

Also Read: Shreyas Iyer: दमदार प्रदर्शन का मिलने वाला है इनाम, BCCI जल्द देगी गुड न्यूज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.