Paytm का यह कारोबार अब Zomato के हवाले, 2048 करोड़ रुपये में हुई डील
Zomato-Paytm Deal : फेमस फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पेटीएम का एक बहुत बड़ा बिजनेस खरीद रही है. दरअसल, जोमैटो पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस खरीद रही है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील 2048 करोड़ रुपये में हुई है. इस बात की जानकारी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दी है.
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि अब हम अपने कोर बिजनेस पर ध्यान देते हुए एक प्रॉफिटेबल मॉडल तैयार करने पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि हमने पेटीएम के लिए लॉन्ग टर्म प्लान तैयार कर लिया है. हमने पिछले कुछ समय के कई चैलेंज का सामना किया है. अब हम उन झटकों से उबर चुके हैं और आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं.
Update: We're excited to share that we've entered into agreements to sell our entertainment ticketing business, including movies, sports, and events, to Zomato for ₹2,048 cr. This move allows us to focus more on core payments & financial services. We built movie ticketing from… pic.twitter.com/TRnBUiIlTW
— Paytm (@Paytm) August 21, 2024
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि वह अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी जोमाटो को बेच देगा. यह डील कैश फ्री और डेट फ्री मॉडल पर हुई है. इसके अलावा पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस टीम में काम कर रहे 280 कर्मचारी भी जोमाटो को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
हालांकि, मूवी टिकट, स्पोर्ट्स और इवेंट्स के टिकट पेटीएम एप पर अगले 12 महीनों तक मिलते रहेंगे. पेटीएम ने टिकट न्यू (TicketNew) और इनसाइडर (Insider) को 268 करोड़ रुपये में खरीदकर इस बिजनेस की शुरुआत की थी.