ये कड़वा पत्ता दांत दर्द को करेगा ठीक, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Sandesh Wahak Digital Desk: आज से नहीं सालों से दांतों के दर्द को दूर भगाने के लिए अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल होता आया है। वहीं अमरुद के इन पत्तों में दांतों में होने वाली सड़न को कम करने, सूजन दूर करने और दांतों को स्वस्थ बनाए रखने का गुण मौजूद है।
वहीं इन पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण है जो कि दांतों में लगे बैक्टीरिया को मारने और सूजन को दूर करने में मददगार है। वहीं आप दांतों के लिए अमरूद के पत्ते को पीस कर आप इसका लेप बना सकते हैं या फिर आप इसका अर्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको करना ये है कि-
- अमरूद के ताजे पत्ते लें।
- थोड़ा सा पिपली और लौंग लें।
- इस मिश्रण में थोड़ा सा नमक भी मिला लें।
- अब इन सबको सिल बट्टे पर पीस लें।
- अब इस दरदर पेस्ट को अपने दांतों पर लगाएं।
- इसके अलावा आप इस पेस्ट से अर्क निकाल कर भी अपने दांतों पर लगा सकते हैं
Also Read: बेहद परेशान करने वाली बीमारी है Eczema, ऐसे करें इससे बचाव