Most Sixes in T20: क्रिस गेल को पछाड़कर ये बल्लेबाज बना ‘सिक्सर किंग’, 8 महीने में जड़ दिए 139 छक्के

Most sixes in a year in T20: टी-20 क्रिकेट में शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. वो चाहे क्रिस गेल रहे हों या फिर कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल. इन बल्लेबाजों के आगे गेंदबाज भी खौफ खाते हैं. हालांकि, अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है.

Most Sixes in T20

दरअसल, वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि पूरन ने महज 8 महीनों में ही अपने ही देश के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल, पूरन अब टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Most Sixes in T20

निकोलस पूरन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बड़े से बड़ा गेंदबाज पूरन के सामने फीका नजर आ रहा है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरन ने हर किसी के होश उड़ा रखे हैं. पूरन ने इस साल के आठ महीनों में ऐसी छक्कों की बरसात की कि क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी चखनाचूर हो गया.

आपको बता दें कि पूरन फिलहाल अपने देश की फ्रेंचाइजी लीग कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे हैं. इस साल पूरन त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन के अपने पहले ही मैच में पूरन ने 97 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले.

Most Sixes in T20

पूरन इस साल यानी 2024 में अब तक 139 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही उनके नाम टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. गेल ने 2015 में 135 छक्के जड़े थे. हालांकि, अब 9 साल बाद पूरन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

200 छक्के लगा सकते हैं पूरन

Most Sixes in T20

पूरन को अभी कैरेबियाई लीग में काफी मैच खेलने हैं. इसके अलावा वह और भी कई लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरन जल्द ही टी20 में एक साल में 200 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

Most Sixes in T20

निकोलस पूरन- 2024- 139 छक्के

आंद्रे रसेल- 2019- 101 छक्के

क्रिस गेल- 2016- 112 छक्के

क्रिस गेल- 2015- 135 छक्के

क्रिस गेल- 2012- 121 छक्के

Also Read: LBW History In Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में कब हुई LBW की शुरुआत, कौन-सा बल्लेबाज बना था पहला शिकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.