लखनऊ में चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के थाना कृष्णानगर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए चेकिंग अभियान में दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी और चोरी की अन्य संपत्तियों के साथ पकड़े गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 15.02.2025 को लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी जूपिटर (नंबर यूपी 32 ईएल 8212) के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सन्दीप कुमार (30 वर्ष, बलदेव विहार, लखनऊ) और सोनू वर्मा (42 वर्ष, मेला मैदान, मड़ियाव, लखनऊ) के रूप में बताई।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपियों से गहन पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वे कई बार चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और चोरी के वाहन औने-पौने दामों में बेचकर अपने परिवार का खर्च चलाते थे। पकड़ी गई स्कूटी को उन्होंने लगभग 10-12 दिन पहले शिव मंदिर, विकासनगर से चुराया था और चोरी की दूसरी होण्डा लीवो मोटरसाइकिल को उन्होंने 5-6 दिन पहले डिप्टीखेड़ा पारा से चुराया था, जिसके संबंध में थाना पारा में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की होण्डा लीवो मोटरसाइकिल को एलडीए कॉलोनी, सेक्टर बी के पार्क से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में दर्ज 20 से अधिक अपराधों का खुलासा किया है, जिसमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। वहीं, सोनू वर्मा के खिलाफ भी कई चोरी के मामलों में आरोप दर्ज हैं।
इस गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल अन्य चोरी की घटनाओं में भी किया जाता था। पुलिस अब इन आरोपियों से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
बरामदगी:
- स्कूटी जूपिटर (नंबर यूपी32GR2391)
- होण्डा लीवो (नंबर यूपी35BM6384)
- 1 लोहे की साबर
- 1 प्लास लोहा
- 1 पेचकस लोहा
- 1 पाइप रिंच लोहा
- 1 गोल टार्च रंग आसमानी
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच जारी है।
Also Read: Lakhimpur kheri: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, एक घायल