‘वो नए-नए आए हैं…’, चंद्रशेखर आजाद ने बसपा पर साधा निशाना, आकाश आनंद को दी ये चुनौती

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार के बाद मायावती ने एक बार फिर आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। ऐसे में चंद्रशेखर आजाद ने एक ताजा बयान ने यूपी में सियासी हलचल बढ़ा दी है।

दरअसल नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे गाली देना सबसे आसान है। लेकिन मेरा जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। इंटरव्यू ने चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा कि मैं भारत की राजनीति में अकेला शख्स हूं। जिसने आज के समय में गोली खाई। आकाश आनंद पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि उन्होंने मुझे जो भी कहा हो उनका धन्यवाद। वह बहुत छोटे हैं। नए-नए आए हैं। कांशीराम और बहन मायावती ने जब संघर्ष किया तो उन्हें अपमानित किया गया।

बसपा को कमजोर करने के आरोप पर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं तो सिर्फ 2 सीटों पर लड़ा था। बाकी 78 सीटों पर आपने क्या कमाल किया। बीएसपी के लोग कह रहे हैं कि मैं बांट रहा हूं। मैं जिस सीट पर लड़ रहा हूं वहां ये कहते हैं कि मैं वोट काट रहा हूं। लेकिन बाकी पर आप क्या कर रहे हैं? बसपा के कमजोर होने के पीछे की वजह बताते हुए आजाद ने कहा कि कांशीराम के वक्त जमीन पर मूवमेंट था। लोगों की सुनवाई होती थी। अब शायद ऐसा नहीं हो रहा है।

लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने दो सीट नगीना और डुमरियागंज से चुनाव लड़ा था। इसमें से एक सीट पर जीत हासिल की थी।

Also Read: Hathras Stampede: राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, भगदड़ हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.