नीरज चोपड़ा के साथ इन खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह, जानिए इनके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सभी को उम्मीद थी की नीरज चोपड़ा कमाल करेंगे, वहीं इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा पदक के मजबूत दावेदार के रूप में देखे जा रहे थे लेकिन इस जैवलिन थ्रोअर के साथ दो खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। यह दो खिलाड़ी हैं मनू डीपी और किशोर कुमार जेना।
वहीं नीरज के साथ ही ये दोनों वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे हैं, वहीं किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ये दोनों फाइनल तक का सफर तय करेंगे। इसके साथ ही अब दोनों चाहेंगे कि पदक भी अपने नाम करें, वहीं भारत में जैवलिन थ्रो में नीरज का नाम सबसे ऊपर रहता है, लेकिन अब मनू और किशोर कुमार ने भी अपना नाम चमकाया है।
नीरज ने जहां 88.77 मीटर की दूरी तय करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वहीं मनू ने 81.31 मीटर और किशोर जेना ने 80.55 मीटर की दूरी तक भाला फेंक फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं अब फाइनल में क्या होगा ये तो समय ही बताएगा लेकिन इन दोनों ने वो जरूर कर दिया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
इसके साथ ही मनू और जेना दोनों देश के अलग-अलग इलाकों से आते हैं, वहीं यह ऐसे इलाके जहां जैवलिन थ्रो को कोई ज्यादा जानता नहीं है और दोनों ही किसानों के बेटे हैं। वहीं मनू के पिता कर्नाटक के बेलुर में कुपागोडा गांव में कॉफी की खेती करते हैं, इसके साथ ही जेना का परिवार ओडिशा पुरी में कोठाशाही गांव में चावल की खेती करता है।
Also Read: एशियाई खेलों में 634 खिलाड़ियों को मिली मंजूरी, बजरंग पूनिया का नाम लिस्ट में शामिल