Most Sixes In Champions Trophy: सबसे ज्यादा छक्के बरसा चुका है ये खिलाड़ी, लिस्ट में बहुत नीचे हैं ‘हिटमैन’

Most Sixes In ICC Champions Trophy 2025: रविवार (9 मार्च) को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर कौन है? वहीं, इस फेहरिस्त में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहां हैं?

Most Sixes In ICC Champions Trophy

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टॉप पर हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आठवें नंबर पर हैं.

Most Sixes In ICC Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में सौरव गांगुली ने 17 छक्के लगाए हैं. सौरव गांगुली के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के 9 मैचों में हार्दिक पांड्या ने 15 छक्के जड़े हैं.

इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

Most Sixes In ICC Champions Trophy

सौरव गांगुली और हार्दिक पांड्या के बाद तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में क्रिस गेल ने 15 छक्के लगाए हैं. जबकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 14 छक्के जड़े हैं.

इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में इयॉन मॉर्गन ने 14 छक्के लगाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन के नाम 17 मैचों में 12 छक्के दर्ज हैं. वहीं, शेन वॉटसन के बाद इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड का नंबर है. चैंपियंस ट्रॉफी के 11 मैचों में पॉस कॉलिंगवुड ने 11 छक्के लगाए हैं.

किस नंबर पर हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा?

Most Sixes In ICC Champions Trophy

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के 14 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं. दरअसल, रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले में भले ही आठवें नंबर पर हों, लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी के 14 मैचों में रोहित शर्मा ने 45.00 की एवरेज से 585 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 123 रन नॉटआउट है.

बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें, तो रोहित शर्मा के बाद पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी हैं. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में 10 छक्के जड़े. इस फेहरिस्त में दसवें नंबर पर न्यूजीलैंड के क्रैग मैकमिलन हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैचों में क्रैग मैकमिलन के नाम 9 छक्के दर्ज हैं.

Also Read: IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान छोड़ेगा ये घातक गेंदबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.