इन कम बजट वाली फिल्मों ने मचाया है धमाल, बजट जान उड़ेंगे आपके होश
Low Budget Movie Collection : पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री अपने बजट में लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां हर साल एक ऐसी फिल्म आती है जिसका बजट दूसरी फिल्म से ज्यादा होता है। इसके साथ ही कुछ फिल्में कम बजट में भी बनी हुई है लेकिन कुछ फिल्में जो ज्यादा बजट की है वह कोई खास कमाई नहीं कर पाई। इसके साथ ही हर बड़े बजट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप पाए, यह जरूरी नहीं होता है।
यह रही कम बजट वाली फिल्मों की लिस्ट
फिल्म का नाम : लव टुडे
निर्देशक : प्रदीप रंगनाथन
कलाकार : प्रदीप रंगनाथन, इवाना, रवीना रवि
यहां देखें : नेटफ्लिक्स
आज के दौर की रोमांटिक कॉमेडी जोकि युवाओं पर बेस्ड थी, जहां लव टुडे ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया है। यह फिल्म महज 5-6 करोड़ के बजट में शूट की गई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
फिल्म का नाम : कांतारा
निर्देशक : ऋषभ शेट्टी
कलाकार : ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, किशोर
यहां देखें : प्राइम/नेटफ्लिक्स (हिन्दी)
कांतारा एक ऐसी फिल्म है जो कई कारणों से लोगों को पसंद आयी, लेकिन जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा है, वह रहा है इसका 16 करोड़ का बजट। ऋषभ शेट्टी ने कुल 398 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं यह ‘केजीएफ 2’ के बाद अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म बन गई है।
फिल्म का नाम: कार्तिकेय 2
निर्देशक: चंदू मोंडेती
कलाकार: निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर
यहां देखें : जी 5
‘कार्तिकेय 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता में तब्दील हुई है, जहां हनुमान के भगवान हनुमान के प्रभाव के समान ‘कार्तिकेय 2’ भगवान कृष्ण से प्रेरित है। बता दें इस भक्तिपूर्ण संबंध के कारण ही कार्तिकेय ने भारत में लगभग 86.75 करोड़ और दुनिया भर में 100+ करोड़ का कुल कमाई की जबकि फिल्म पर खर्च किया गया बजट महज 15 करोड़ था।
नाम: 777 चार्ली
निर्देशक: किरणराज के
कलाकार: रक्षित शेट्टी और संगीता श्रृंगेरी, राज बी शेट्टी
कहां देखें: जियो सिनेमा
प्यार और दर्द को छू लेने वाली कहानी ‘777 चार्ली’ भारतीय सिनेमा में अब तक बनी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। यदि किसी कुत्ते से कैमरे के सामने अभिनय कराना पहले से ही इतना कठिन नहीं था, तो निर्माताओं के पास पूरी शूटिंग पूरी करने के लिए केवल 20 करोड़ का बजट था। बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने 71 करोड़ के कलेक्शन किया है।
Also Read : गुंटूर कारम का डोमेस्टिक कलेक्शन 100 करोड़ के पहुंचा पार, सब फिल्मों पर भारी पड़ रही ‘हनुमान’