PM नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को ईद और अक्षय तृतीया की बधाई

Greetings on Eid-ul-Fitr: देश में आज के दिन यानी 22 अप्रैल को ईद और अक्षय तृतीया का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जहां सुबह से ही लोग मस्जिदों और मंदिरों में पहुंच रहे हैं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्विटर में लिखा है कि हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए, मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही तमाम और नेताओं ने भी ईद और अक्षय तृतीया पर जनता को शुभकामनाएं दी हैं।

आज ईद उल फितर के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लोगों ने नमाज अदा की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मैदान का दौरा किया और लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी है उन्होंने ट्वीट कर कहा ईद मुबारक, यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।

Also Read: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.