भीषण गर्मी में ताजमहल में बैन हुआ ये जरूरी सामान, ASI ने जारी किया आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं, ऐसे में विश्वप्रसिद्ध मॉन्युमेंट ताजमहल को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक नया आदेश जारी कर दिया है। अपने एक आदेश में ताजमहल में पानी की बोतल के साथ पर्यटकों की अनुमति को एएसआई ने बैन कर दिया है। इसके पीछे जो वजह सामने आई है वो भी बड़ी चौंकाने वाली है।
दरअसल हाल ही में एक हिन्दू संगठन से जुड़े युवक ने ताजमहल में जल चढ़ाया था, जिसके बाद उसे सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। इसके अलावा बीते सोमवार को अखिल भारत हिन्हू महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष मीरा राठौर ताहमहल पहुंचीं और उन्होंने मुख्य मकबरे के पास भगवा झंडा लहराया। मौके पर महिला को हिरासत में लिया गया, इस दौरान उसके पास एक पानी की बोतल भी मिली है। महिला पदाधिकारी ने दावा किया कि उसने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाया।
ताजमहल में हुई इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एएसआई ने पर्यटकों के लिए परिसर के अंदर पानी की बोतल के साथ एंट्री को बैन कर दिया है। हालांकि इस फैसले को लेकर अभी किसी भी संगठन की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। वहीँ दूसरी तरफ अपनी फैमिली के साथ ताजमहल देखने जाने वाले हजारों पर्यटकों के लिए एएसआई का ये फरमान भीषण गर्मी में किसी मुसीबत से कम नहीं है।
ये भी पढ़ें-इंस्टाग्राम रील्स देखने से हमारे युवा हो रहे बर्बाद, राज्यसभा में बोले- राम गोपाल यादव