UP News: इन अपराधों पर लगेगा अंकुश… यूपी में कल से 1 महीने तक चलेगा खास अभियान

UP News: उत्तर प्रदेश में 8 अप्रैल से 8 मई तक वन और वन्य जीव सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत प्रभागों में वन अपराधों पर अंकुश लगाने और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

UP News

इसमें वन बल और पुलिस के साथ ही नेपाल सीमा पर एसएसबी आदि सुरक्षा बलों का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.

वहीं, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि यह अभियान 8 अप्रैल से 8 मई तक प्रतिदिन चलेगा. प्रतिदिन तीन शिफ्ट में इस अभियान को चलाया जाएगा.

पहली शिफ्ट सुबह छह से दोपहर दो तक, दूसरी दोपहर दो से रात्रि 10 और तीसरी शिफ्ट रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक चलेगी. इसके लिए प्रभागों में टीम का गठन किया जा रहा है. यह टीम वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को भी हटाएगी.

मंडलीय वन संरक्षक होंगे इस अभियान के नोडल अधिकारी

आपको बता दें कि जोनल/मंडलीय वन संरक्षक अभियान के नोडल अधिकारी होंगे. वे प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष कार्यालय में स्थापित कमांड सेंटर को भेजेंगे.

साथ ही नोडल अधिकारी की देखरेख में आमजन को हरियाली बढ़ाने के साथ ही वन की आग की घटनाओं पर नजर रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. अभियान के साथ ही वन की आग की घटनाओं को भी न्यूनतम करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.

वहीं, अग्नि नियंत्रण सेल मुख्यालय के नोडल अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि गर्मियों में वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं न हों, सुरक्षा माह में इसके लिए भी आमजन को जागरूक किया जाएगा.

आमजन को बताया जाएगा कि जंगलों या वन क्षेत्र में आग की छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी या अग्नि नियंत्रण सेल को दें, जिससे घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. आमजन को हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी जाएगी.

Also Read: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कठौता झील और कुकरैल नदी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.